BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

prepaid plans for 84 days: BSNL बन रहा है यूजर्स की पहली पसंद, रिलायंस Jio, Airtel, बीएसएनएल और VI का जानिए डेटा प्लान

prepaid plans for 84 days: आज भारत में कई टेलकॉम कंपनियां 84 दिनों की वैधता और 1.5GB दैनिक डेटा प्रदान कर रही है जिनमें हम आपको आज तुलना कर प्रीपेड प्लान दिखाएंगे. इससे आप तय कर सकेंगे कि आपके कौन सा प्लान सबसे बेस्ट है.

prepaid plans for 84 days: एयरटेल, रिलायंस जियो और वीआई देश की तीन बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी हैं जिन्होंने अपने बढ़ते रिचार्ज प्लान से सभी को हैरान कर दिया है. आम जनता की खाली जेब और खाली होती दिख रही है. ऐसे में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने पुराने प्लान के साथ जनता को लुभा रहा है.

खास बात ये है कि इन दिनों बीएसएनएल की सर्विस में भी लगातार सुधार हो रही है. नेटवर्क के साथ शानदार इंटरनेट कनेक्टीविटी लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रहा है. ऐसे में आज हम आपको इन तीनों कंपनियों के प्लान बताएंगे. इसके बाद आप तय करें कि आखिर इन तीनों में कौन आपके लिए बेस्ट है. 

बीएसएनएल का 84 दिनों का नहीं 82 दिनों का है डेटा और कॉलिंग प्लान

बीएसएनएल का 84 दिनों का प्लान अभी सबसे सस्ता है. हालांकि इसकी वैधता 82 दिनों की होती है. इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS शामिल हैं. इसके अलावा इस प्लान के साथ कोई अतिरिक्त लाभ नहीं है. लेकिन अन्य कंपनियों की तुलना ये सर्विस के साथ किफायती भी है. 

रिलायंस जियो का 84 दिनों वाला डेटा और कॉलिंग प्लान

Jio 799 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान पेश करता है. इस प्लान में 84 दिनों के लिए 1.5GB डेली डेटा शामिल है, जो कुल 126GB डेटा है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 300 SMS भी मिलते हैं. अतिरिक्त लाभों में Jio TV, Jio Cloud और Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन शामिल है.
 
एयरटेल का 84 दिनों वाला डेली डेटा प्लान

एयरटेल 859 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश करता है. इस प्लान में 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. अतिरिक्त लाभों में अपोलो 24/7 सर्किल, मुफ़्त हेलोट्यून्स और मुफ़्त विंक म्यूज़िक शामिल हैं.

वोडाफोन आइडिया का 84 दिनों वाला डेटा प्लान

वोडाफोन आइडिया 859 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान पेश करता है, जिसमें 84 दिनों के लिए 1.5GB डेली डेटा शामिल है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस प्लान में तीन दिनों के लिए अतिरिक्त 5GB डेटा भी मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS शामिल हैं. अतिरिक्त लाभों में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट शामिल हैं. वोडाफोन आइडिया का प्लान सबसे अच्छा है, जो अन्य लाभों के अलावा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है. 

ये भी देखिए: Redmi 13 5G: 108 mp के साथ Xiaomi की नई पेशकश, कम कीमत में दिमाग हिलाने वाले फीचर्स, लूट मची है लूट!

Tags: