TRAI New Rule: अब आपको एक फोन में 2 Sim रखना पड़ेगा महंगा, देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा चार्ज, जान लें TRAI के नए नियम
फोन में दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करना अब महंगा पड़ सकता है. TRAI बहुत जल्द सिम कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव कर सकती है, जिसमें सेकंडरी सिम के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है.

TRAI New Rule: आज के लगभग सभी फोन में 2 सिम के स्लॉट फीचर्स के साथ आते ही हैं, लेकिन अगर आपको दो सिम एक फोन में रखना मंहगा पड़े तो क्या आप रखेंगे? जी हां, TRAI का नया नियम कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा है.
दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI सिम कार्ड नियम पर कुछ बदलाव कर सकती है, जो आपके जेब ढ़ीली करने का काम करेगी. इसलिए अगर आप फोन में दो सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको अब सजग हो जाना चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, कहा जा रहा है कि TRAI जल्द ही सिम कार्ड के नियमों में बदलाव कर सकती है. अगर बिना जररूत के कोई फोन में दो सिम कार्ड इस्तेमाल करता है तो उससे एक्स्ट्रा चार्ज लिया जा सकता है. मतलब अगर सिर्फ एक ही सिम इस्तेमाल करते हैं लेकिन, फोन में दो सिम लगे हुए हैं तो आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ सकते हैं. कस्टमर के लिए ये चार्जेस मंथली या फिर ईयलरी हो सकती है.
ख़बर ये भी आ रही है कि ट्राई की तरफ से मोबाइल ऑपरेटर्स से मोबाइल फोन और लैंडलाइन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लेने का प्लान बनाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप अपने एक सिम को डीएक्टिवेट रखते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है.
ट्राई आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में करीब 219 मिलियन से ज्यादा मोबाइल नंबर लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं. ये सभी मोबाइल नंबर्स ब्लैक लिस्ट कैटेगरी में शामिल किए गए हैं.
TRAI के मुताबिक़ ये भी कहा गया है कि जिन यूजर्स ने लंबे समय से अपने सिम कार्ड को एक्टिव नहीं किया है उनके नंबर को मोबाइल ऑपरेटर्स बंद नहीं कर रहे हैं, जबकि नियम यह है कि अगर कोई सिम कार्ड लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया गया है तो उसे ब्लैकलिस्ट करके बंद कर देना चाहिए. इस परिस्थिति में ट्राई मोबाइल ऑपरेटर्स पर भारी जुर्माना लगाने की प्लानिंग कर रहा है.
ये भी देखिए: 'JNU' और 'Godhra' को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए दोनों कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्में कब होगी रिलीज