BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

महिंद्रा ला रही है BE 6 और XUV 9e के हाइब्रिड वर्जन, जानें क्या होगा खास?

Mahindra BE 6 And XEV 9e Hybrid Versions: महिंद्रा BE 6 और XUV 9e इलेक्ट्रिक SUVs के हाइब्रिड वर्जन लाने की तैयारी में है. इन हाइब्रिड मॉडलों में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जिससे बैटरी चार्जिंग और ड्राइविंग रेंज बेहतर होगी. डिजाइन और स्टाइलिंग EV मॉडल्स जैसी ही रहेगी, बस कुछ नए कलर और छोटे-मोटे बदलाव संभव हैं.

Mahindra BE 6 And XEV 9e  Hybrid Versions: भारत के ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तेजी से बढ़ती डिमांड के बीच Mahindra ने BE 6 और XUV 9e जैसे धांसू EV मॉडल्स लॉन्च किए हैं. अब खबर है कि कंपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों का हाइब्रिड वर्जन भी लाने की तैयारी कर रही है. इसके पीछे कंपनी का मकसद है बड़ी संख्या में ग्राहकों तक पहुंच बनाना और EV-हाइब्रिड सेगमेंट पर भी कब्जा जमाना.

क्या हो सकते हैं नए हाइब्रिड वर्जन के स्पेसिफिकेशन?

फिलहाल कंपनी ने BE 6 और XUV 9e के हाइब्रिड वर्जन को लेकर ऑफिशियल डिटेल्स साझा नहीं की हैं. लेकिन ऑटो सेक्टर से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों SUVs में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. 

इसका इस्तेमाल बैटरी को चार्ज करने और रेंज बढ़ाने के लिए किया जाएगा. इस टेक्नोलॉजी के जरिए ये गाड़ियां न केवल लंबी दूरी तय कर पाएंगी, बल्कि सेगमेंट में जबरदस्त दबदबा भी बनाएंगी.

कैसा होगा डिजाइन और इंटीरियर?

डिजाइन के मामले में कंपनी ज्यादा बदलाव करने के मूड में नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हाइब्रिड वर्जन भी EV मॉडल्स जैसी ही स्टाइल के साथ आएंगे. हां, हल्के-फुल्के बदलाव जैसे नए कलर ऑप्शन, कुछ इंटीरियर अपग्रेड और मामूली एक्सटीरियर टच-अप जरूर देखने को मिल सकते हैं.

EV वर्जन की कीमत और रेंज क्या है?

फिलहाल BE 6 और XUV 9e इलेक्ट्रिक SUVs भारत में लॉन्च हो चुकी हैं. BE 6 की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि XUV 9e की कीमत 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. दोनों ही गाड़ियां Mahindra के भरोसेमंद INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी हैं.

बैटरी और रेंज:

BE 6: 59 kWh और 79 kWh के दो बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध. बड़ी बैटरी के साथ सिंगल चार्ज में 683 किमी तक की ARAI सर्टिफाइड रेंज.

XUV 9e: 79 kWh बैटरी पैक के साथ आती है और 659 किमी की ARAI सर्टिफाइड रेंज देती है.

कब तक आ सकते हैं हाइब्रिड वर्जन?

हालांकि लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल के अंत तक Mahindra अपने इन दोनों मॉडल्स के हाइब्रिड वर्जन पेश कर सकती है.

ये भी देखिए: Realme GT 7 Dream Edition ने मचाया तहलका! 7000mAh बैटरी के साथ धांसू फीचर्स, जो आपको बना देगा दीवाना