BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

Samsung: क्या है सैमसंग का 'बैक टू कैंपस' कैंपेन? मिला रहे है शानदार ऑफर, मची है लूट

भारत में सबसे ज्यादा तेज चलने वाली कंपनी सैमसंग ने कुछ दिनों पहले ही 'बैक टू कैंपस' कैंपेन शुरु किया है. इस कैंपेन में इलेक्टॉनिक प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार ऑफर मिल रहे हैं.

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग का 'बैक टू कैंपस' कैंपेन शुरु हो गया है, जिसमें कई इलेक्ट्रॉनिक सामान भारी डिस्काउंट के सेल होते हैं. अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान लेना चाहते हैं या फिर लेने के बारे विचार कर रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका आपको और कहीं नहीं मिलेगा. आइए फिर आज हम आपको इस ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

सैमसंग कंपनी के इस कैंपेन में Student+ प्रोग्राम के जरिए आपको एक साल तक No Cost EMI का फायदा मिलेगा. साथ ही 10 प्रतिशत का स्पेशल डिस्काउंट भी मिलेगा. वहीं इस कैंपेन के ऑफर में बैंक कैशबैक 12 हजार रुपए और कंपनी के स्मार्टफोन्स, टैबलेट व लैपटॉप में 8 हजार का बोनस मिल रहा है।
कंपनी का यह ऑफर 17 मई से शुरू हो गया है और इस ऑफर का लाभ आप कंपनी की ऑफिशियर वेबसाइट, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म और चुने गए कुछ रिटेल स्टोर से उठा सकते हो. 

कंपनी के इस कैंपेन के जरिए आप Samsung Galaxy Book4 Pro 360 के लैपटॉप को कई वेरिएंट के आधार पर 1,53,990 रुपये से 1,69,990 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं. वहीं  Galaxy Tab S9 WiFi 128GB को आप मात्र 60,999 रुपये में ले सकते हो. बता दें इस टैब में आपको 12000 रुपए तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है.

सैमसंग कंपनी भारत के एमएक्स बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट आदित्य बब्बर ने इस ऑफर को लेकर एक बड़ी बात बोली जिसमें उन्होंने कहा कि आज के यूथ में बहुत आत्मविश्वास है, जिन्हें ऐसी टेक्नोलॉजी की आवश्यकता है जो उन्हें न सिर्फ सीखने को मिले, बल्कि ज्यादा करने और ज्यादा बेहतर बनने में भी मदद करे। हम इस कैंपेन के जरिए पूरे भारत में स्टूडेंट्स के लिए सैमसंग गैलेक्सी इकोसिस्टम की कनेक्टेड पावर को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं.

इस कैंपेन में स्टूडेंट्स को सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज का शानदार मौका मिल रहा है जिसमें स्टूडेंट्स को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप S24 का 8/128GB वेरिएंट खरीदते हैं तो यह स्मार्टफोन आपको केवल 61,999 रुपये मिलेगा.

यह भी पढ़ेें: बिहार की रैली में हुए शामिल पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी का दिया मुंह तोड़ जवाब

Tags: