कान्स जान्हवी कपूर का दिलकश लुक

Image: instagram/janhvikapoor

मोतियों से लदी, अलौकिक चमक बिखेरती और एक आधुनिक भारतीय दुल्हन की झलक में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर

Image: instagram/janhvikapoor

जान्हवी कपूर ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 78वें संस्करण में कान के रेड कार्पेट पर शानदार शुरुआत की.

Image:instagram/janhvikapoor

हीरे की स्टड की एक जोड़ी, मेकअप के लिए नरम गुलाबी ब्लश, होंठ और चमकदार हाइलाइटर ने जान्हवी को और भी खूबसूरत बनाया.

Image:instagram/janhvikapoor

जान्हवी कपूर ने साड़ी और लहंगे में पारंपरिक ब्लाउज की जगह कॉर्सेट से जलवा बिखेरा.

Image:instagram/janhvikapoor

जान्‍हवी के इस अंदाज को देखते ही फैंस ने दिवंगत श्रीदेवी को एक श्रद्धांजलि माना.

Image:instagram/janhvikapoor

जाह्नवी गुलाबी रंग के खूसबूरत हेंडक्राफटेड लहंगे में नजर आईं.

Image:instagram/janhvikapoor

इस पारंपरिक लहंगे में एक आधुनिक टच जोड़ा गया था, जिसमें घूंघट और स्‍टकचर्ड ड‍िजाइन का कॉम्‍ब‍िनेशन था.

Image:instagram/janhvikapoor

रियल टिशू सिल्क के लहंगे में जान्हवी लग काफी अच्छी रही थीं. उनके लहंगे के साथ वाले गोल गले और क्रिस क्रॉस डोरी बैक वाले कॉर्सेट का लुक काफी कैमोफ्लाज हो रहा था.

Image:instagram/janhvikapoor