Teachers: इन देशों में शिक्षकों को मिलती है सबसे अधिक सैलरी

Image: Canva

लक्ज़मबर्ग- ये एक यूरोपीय देश हैं, जहां शिक्षकों को सम्मान ही नहीं सबसे अधिक सैलरी भी दी जाती है. यहां शिक्षकों की सालाना सैलरी करीबन 72 से 75 लाख रुपये है.

Image: Canva

कनाडा- कनाडा में शिक्षकों को काफी महत्व दिया जाता है. इस देश में शिक्षकों की सालाना सैलरी 63 से 65 लाख रुपये हैं. कनाडा की शिक्षा व्यवस्था की हर ओर सराहना की जाती है.

Image:Canva

स्विजरलैंड- ये एक यूरोपीय देश हैं, जहां शिक्षकों की सालाना सैलरी 64 से 68 लाख रुपये की होती है. यह देश अपने उच्च शैक्षिक मानकों के लिए जाना जाता है.

Image:Canva

ऑस्ट्रेलिया- यहां शिक्षकों को उनका उचित मेहनताना देना सही समझा जाता है. यहां शिक्षकों की सालाना सैलरी 62 से 64 लाख रुपये है. यहां दुनियाभर से लोग उच्च शिक्षा के लिए आते हैं.

Image:Canva

जर्मनी- यहां शिक्षकों की सालाना सैलरी करीबन 62 से 64 लाख रुपये है. जर्मनी शिक्षा पर भारी निवेश करने के बारे में जाना जाता है. इसलिए यहां शिक्षकों को सही मेहनताना दिया जाता है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़े.

Image:Canva

नीदरलैंड- यहां शिक्षकों की सालाना सैलरी करीबन 58 से 60 लाख रुपये है. नीदरलैंड शिक्षा के प्रती अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है.

Image:Canva

साउथ कोरिया- साउथ कोरिया में शिक्षकों की सालाना सैलरी करीबन 58 से 60 लाख रुपये है. यह देश अपने उच्च शैक्षिक मानकों के लिए जाना जाता है.

Image:Canva

नार्वे - यहां शिक्षकों की सालाना सैलरी करीबन 57 से 60 लाख रुपये है. नार्वे ने मजबूत शिक्षा के बदौलत अपने देश की अर्थव्यवस्था को ताकतवर बना रहा है.

Image:Canva