BREAKING:
लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?       सभी देश एक-दूसरे से मिलकर क्यों नहीं रह पाते? कमी, असमानता और गलतफहमी बनती हैं युद्ध की जड़       बिना नदियों वाले देश! जानिए दुनिया के 18 ऐसे देश जहां नहीं बहती एक भी नदियां       अपने जन्मतिथि के अनुसार जानिए कौन-सा विष्णु अवतार आपकी किस्मत पर करता है असर       बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भूमिहार क्यों हैं सबसे अहम फैक्टर? जानिए पूरा समिकरण       भारत बनेगा अगला सुपरपावर... फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्ज़ेंडर स्टब का दावा - UNSC में जरूरी है स्थायी सीट       'सिंगापुर में Zubeen Garg की हुई थी हत्या', CM हिमंत के बयान से सनसनी, 8 दिसंबर से पहले दाखिल होगी चार्जशीट      

Panchayat 4 trailer: चुनावी जंग, सचिव जी पर हमला और रिंकी संग रोमांस भी! जानिए सीरीज कब होगा रिलीज

Panchayat 4 trailer: 'पंचायत 4' के ट्रेलर में इस बार फूलपुर गांव में पंचायत चुनाव का बड़ा घमासान देखने को मिलेगा. सचिव जी इस बार राजनीति के असली खेल में फंसे दिखेंगे, जहां उन पर हमला भी होता है और रिंकी संग उनका रोमांस भी नज़र आएगा.

Panchayat 4 trailer: अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज़ 'पंचायत सीजन 4' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और इस बार कहानी में जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिलेगा. ट्रेलर के ज़रिए मेकर्स ने साफ कर दिया है कि इस बार पंचायत चुनाव की जंग पूरे शो की जान बनने वाली है.

एक तरफ गांव की पुरानी प्रधान मंजू देवी (नीना गुप्ता) हैं तो दूसरी ओर उनकी कट्टर प्रतिद्वंदी क्रांति देवी.दोनों ही तरफ से चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं और इसी सियासी खेल में फंसे हैं हमारे प्यारे सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी (जीतेन्द्र कुमार).

गांव में गरमाया चुनावी माहौल

ट्रेलर में दिखाया गया है कि गांव में चुनाव को लेकर बवाल मचा हुआ है. रैलियां हो रही हैं, वादों के पुल बांधे जा रहे हैं और दोनों पक्ष एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए हर दांव-पेंच आजमा रहे हैं. इस बार सचिव जी को न सिर्फ कागज़ों की फाइलों से जूझना पड़ेगा, बल्कि उन्हें सियासत के असली रंग भी देखने को मिलेंगे.

सचिव जी पर हमला और टूटा दांत

एक सीन में दिखाया गया है कि विरोधी पार्टी के कुछ लोग सचिव जी पर हमला कर देते हैं और उनके दांत तोड़ देते हैं. वहीं दूसरी ओर चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और गांव का हर कोना राजनीति की गर्माहट से तप रहा है.

सचिव जी और रिंकी का रोमांस

सियासी तनाव के बीच सचिव जी और रिंकी (सन्विका) के बीच पनपता रोमांस भी ट्रेलर में झलकता है. इस बार दोनों के रिश्ते में नई मिठास दिखाई दे रही है, जो दर्शकों को रोमांचित करेगी.

सभी पुराने किरदार लौटे

इस सीज़न में भी दर्शकों को नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सन्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे सभी पुराने चहेते किरदार देखने को मिलेंगे.

नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार ने क्या कहा?

नीना गुप्ता ने कहा कि इस बार उनकी मंजू देवी पूरी तरह से एक नेता बनकर उभरी है जो अब सियासी जंग के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, 'हर सीजन के साथ मंजू देवी का आत्मविश्वास बढ़ा है और इस बार कहानी में कई चौंकाने वाले मोड़ भी हैं.'

वहीं जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह सीजन फूलपुर गांव की राजनीति, ड्रामा और मस्ती का नया दौर लेकर आया है। इस बार कहानी में और भी ज्यादा मस्ती, हंगामा और हलचल है.

कब और कहां देख सकेंगे?

'पंचायत सीजन 4' का प्रीमियर 24 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 देशों में एक साथ होगा. 

ये भी देखिए: पूरी कमाई गई, भरोसा टूटा... अपने ने ही पूजा-कुणाल को बना डाला कंगाल, छलके दर्द के आंसू