Panchayat 4 trailer: चुनावी जंग, सचिव जी पर हमला और रिंकी संग रोमांस भी! जानिए सीरीज कब होगा रिलीज
Panchayat 4 trailer: 'पंचायत 4' के ट्रेलर में इस बार फूलपुर गांव में पंचायत चुनाव का बड़ा घमासान देखने को मिलेगा. सचिव जी इस बार राजनीति के असली खेल में फंसे दिखेंगे, जहां उन पर हमला भी होता है और रिंकी संग उनका रोमांस भी नज़र आएगा.
Panchayat 4 trailer: अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज़ 'पंचायत सीजन 4' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और इस बार कहानी में जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिलेगा. ट्रेलर के ज़रिए मेकर्स ने साफ कर दिया है कि इस बार पंचायत चुनाव की जंग पूरे शो की जान बनने वाली है.
एक तरफ गांव की पुरानी प्रधान मंजू देवी (नीना गुप्ता) हैं तो दूसरी ओर उनकी कट्टर प्रतिद्वंदी क्रांति देवी.दोनों ही तरफ से चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं और इसी सियासी खेल में फंसे हैं हमारे प्यारे सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी (जीतेन्द्र कुमार).
shuru ho chuka hai election🗳 Manju Devi ya Kranti Devi, kiski hogi selection 👀
#PanchayatOnPrime, New Season, June 24@TheViralFever @StephenPoppins #ChandanKumar @Akshatspyro @uncle_sherry @vijaykoshy@Farjigulzar #RaghubirYadav @Neenagupta001 @malikfeb @chandanroy77… pic.twitter.com/dflHA71wbe
गांव में गरमाया चुनावी माहौल
ट्रेलर में दिखाया गया है कि गांव में चुनाव को लेकर बवाल मचा हुआ है. रैलियां हो रही हैं, वादों के पुल बांधे जा रहे हैं और दोनों पक्ष एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए हर दांव-पेंच आजमा रहे हैं. इस बार सचिव जी को न सिर्फ कागज़ों की फाइलों से जूझना पड़ेगा, बल्कि उन्हें सियासत के असली रंग भी देखने को मिलेंगे.
सचिव जी पर हमला और टूटा दांत
एक सीन में दिखाया गया है कि विरोधी पार्टी के कुछ लोग सचिव जी पर हमला कर देते हैं और उनके दांत तोड़ देते हैं. वहीं दूसरी ओर चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और गांव का हर कोना राजनीति की गर्माहट से तप रहा है.
सचिव जी और रिंकी का रोमांस
सियासी तनाव के बीच सचिव जी और रिंकी (सन्विका) के बीच पनपता रोमांस भी ट्रेलर में झलकता है. इस बार दोनों के रिश्ते में नई मिठास दिखाई दे रही है, जो दर्शकों को रोमांचित करेगी.
सभी पुराने किरदार लौटे
इस सीज़न में भी दर्शकों को नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सन्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे सभी पुराने चहेते किरदार देखने को मिलेंगे.
नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार ने क्या कहा?
नीना गुप्ता ने कहा कि इस बार उनकी मंजू देवी पूरी तरह से एक नेता बनकर उभरी है जो अब सियासी जंग के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, 'हर सीजन के साथ मंजू देवी का आत्मविश्वास बढ़ा है और इस बार कहानी में कई चौंकाने वाले मोड़ भी हैं.'
वहीं जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह सीजन फूलपुर गांव की राजनीति, ड्रामा और मस्ती का नया दौर लेकर आया है। इस बार कहानी में और भी ज्यादा मस्ती, हंगामा और हलचल है.
कब और कहां देख सकेंगे?
'पंचायत सीजन 4' का प्रीमियर 24 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 देशों में एक साथ होगा.
ये भी देखिए: पूरी कमाई गई, भरोसा टूटा... अपने ने ही पूजा-कुणाल को बना डाला कंगाल, छलके दर्द के आंसू









