पूरी कमाई गई, भरोसा टूटा... अपने ने ही पूजा-कुणाल को बना डाला कंगाल, छलके दर्द के आंसू
Puja Banerjee and Kunal Verma: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के साथ बड़ा धोखा हो गया है. दोनों ने खुलासा किया है कि उनके किसी करीबी ने उनके साथ वित्तीय धोखाधड़ी की है, जिससे उनकी जिंदगीभर की कमाई चली गई. पूजा ने बताया कि पिछले 2-3 महीने उनके लिए बेहद मुश्किल भरे रहे हैं और अब उन्हें अपनी जिंदगी फिर से शून्य से शुरू करनी पड़ेगी.
Puja Banerjee and Kunal Verma: टीवी की दुनिया के खूबसूरत कपल माने जाने वाले पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा इन दिनों बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. एक ऐसा धोखा मिला है, जिसने उनके पैरों तले जमीन खींच दी. वो भी किसी दूर के आदमी ने नहीं, बल्कि अपने ही ने उन्हें कंगाल बना दिया.
पूजा और कुणाल ने खुद अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर इस दुखद सच्चाई से पर्दा उठाया. पूजा की आंखों में आंसू थे, जब उन्होंने कहा – 'पिछले 2-3 महीने हमारी जिंदगी के सबसे बुरे रहे. हमने अपनी सारी जमा पूंजी गंवा दी है. जो भी सालों से कमाया था, सब चला गया. अब हमें दोबारा जीरो से शुरू करना पड़ेगा. मगर हम हार मानने वाले नहीं हैं.'
'पति कुणाल इस धोखे से सबसे ज्यादा टूटे'
इस वीडियो में पूजा ने बताया कि उनके पति कुणाल इस धोखे से सबसे ज्यादा टूटे हैं. बात भी ऐसी है... आखिर धोखा देने वाला कोई गैर नहीं बल्कि उनका तीन साल पुराना अपना निकला. कुणाल ने बिना नाम लिए कहा – 'जिस पर आप तीन साल से भरोसा करते हों, जब वही आपको लूट ले तो तकलीफ कैसी होती है, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है.'
लेकिन इस जोड़ी ने हार मानने से इनकार कर दिया है। पूजा बोलीं – 'हमें नहीं पता कल क्या होगा... लेकिन हम लड़ेंगे. हमें आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है. हमें भगवान पर पूरा भरोसा है.'
कपल को लगा है झटका
इतना बड़ा सदमा झेलने के बाद भी दोनों ने यह बात अपने परिवार तक को नहीं बताई. उन्होंने इस धोखाधड़ी से जुड़ी ज्यादा जानकारी भी पब्लिक नहीं की है. बस इतना कहा कि ये घाव बहुत गहरा है, पर जिंदगी को रुकने नहीं देंगे.
इस मुश्किल घड़ी में पूजा और कुणाल ने हनुमान मंदिर जाकर भगवान से शक्ति मांगी। उनके इस मंदिर जाने की झलकियां भी उनके यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई हैं, जिसमें दोनों बड़े श्रद्धा भाव से भगवान के सामने सिर झुकाते दिखे.
फैंस बंधा रहे हिम्मत
वर्क फ्रंट की बात करें तो पूजा इस वक्त 'हसरतें सीजन 2' में नजर आ रही हैं, जो हंगामा ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है. इस सीरियल में संदीप कुमार भी मुख्य भूमिका में हैं. भले ही पूजा और कुणाल की जिंदगी में ये काला साया छाया हो, लेकिन इस कपल का हौसला टूटने वाला नहीं. फैंस लगातार उन्हें हिम्मत बंधा रहे हैं और सोशल मीडिया पर दुआओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. काश, वो शख्स जिसने भरोसे का खून किया... कभी अपने गिरेबान में झांके!
ये भी देखिए: कागज के टुकड़ों से हुई थी सोनम और राज की मुलाकात! सामने आई शादी और हनीमून की रहस्यमयी कहानी









