BREAKING:
लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?       सभी देश एक-दूसरे से मिलकर क्यों नहीं रह पाते? कमी, असमानता और गलतफहमी बनती हैं युद्ध की जड़       बिना नदियों वाले देश! जानिए दुनिया के 18 ऐसे देश जहां नहीं बहती एक भी नदियां       अपने जन्मतिथि के अनुसार जानिए कौन-सा विष्णु अवतार आपकी किस्मत पर करता है असर       बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भूमिहार क्यों हैं सबसे अहम फैक्टर? जानिए पूरा समिकरण       भारत बनेगा अगला सुपरपावर... फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्ज़ेंडर स्टब का दावा - UNSC में जरूरी है स्थायी सीट       'सिंगापुर में Zubeen Garg की हुई थी हत्या', CM हिमंत के बयान से सनसनी, 8 दिसंबर से पहले दाखिल होगी चार्जशीट      

Zaira Wasim ने अपने फैंस को दे डाली चेतावनी, इंस्टाग्राम पर लिखा- इसे लेने से पहले दो बार कर लें जांच

Zaira Wasim: जायरा वसीम ने अपने डिश में फफूंद पाए जाने के बाद फैंस को श्रीनगर की बेकरियों से ऑर्डर न करने की चेतावनी दी. बता दें कि जायरा वसीम ने 2019 में अभिनय से संन्यास की घोषणा की थी. फिलहाल वह स्टारडम की जिंदगी से काफी दूर हैं.

Zaira Wasim: बॉलिवुड की पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम ने श्रीनगर में अपनी मिठाई में फफूंद पाए जाने के बाद इसे लेकर अपने फैंस को चेताया है. शनिवार को दंगल स्टार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पाई का एक वीडियो पोस्ट किया. क्लिप में डिश में फफूंद साफ दिखाई दे रही है.

जायरा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'लोग, स्थानीय बेकरी से सामान खाने से पहले दो बार जांच लें.' उन्होंने यह भी लिखा, 'पाई में फफूंद.' हालांकि जायरा ने बेकरी को टैग नहीं किया, लेकिन उनके लोकेशन टैग से पता चला कि वह श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में कहीं थीं. 

आमिर खान संग 'दंगल' से किया था बॉलीवुड डेब्यू

ज़ायरा वसीम ने आमिर खान की सुपरहिट फ़िल्म 'दंगल' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने युवा पहलवान गीता फोगट का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म में आमिर के अलावा साक्षी तंवर, फ़ातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, सुहानी भटनागर और अपारशक्ति खुराना भी लीड रोल में थे. ज़ायरा को फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.

'द स्काई इज़ पिंक' थी जायरा की आखिरी फिल्म

'दंगल' से धूम मचाने के बाद ज़ायरा वसीम अद्वैत चंदन की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में काम किया. इस फ़िल्म में उन्होंने एक महत्वाकांक्षी गायिका की भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (आलोचक) का पुरस्कार मिला. ज़ायरा की आखिरी फ़िल्म 'द स्काई इज़ पिंक' थी , जो आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित एक बायोपिक थी. आयशा गंभीर संयुक्त इम्यूनोडेफ़िशिएंसी और पल्मोनरी फ़ाइब्रोसिस से पीड़ित थी. 

2019 में ज़ायरा वसीम ने एक्टिंग से लिया सन्यास

ज़ायरा वसीम ने साल 2019 में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोट शेयर करके एक्टिंग से संन्यास की घोषणा की. इसमें लिखा था, 'पांच साल पहले मैंने एक ऐसा फैसला लिया जिसने मेरी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल दी. जैसे ही मैंने बॉलीवुड में कदम रखा, मुझे अपार लोकप्रियता मिली. मैं लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने लगी, मुझे सफलता के विचार के रूप में पेश किया जाने लगा और अक्सर युवाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में पहचाना जाने लगा. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं था जिसे मैंने करने या बनने का लक्ष्य बनाया हो, खासकर सफलता और असफलता के अपने विचारों के संबंध में, जिन्हें मैंने अभी-अभी तलाशना और समझना शुरू किया था.'

ये भी देखिए: Jacqueline Fernandez को महाठग सुकेश ने दिया बर्थडे पर इतना महंगा गिफ्ट, जानकर आज के बॉयफ्रेंड को भी आ जाएगी शर्म