Ajay Devgn और Anupam Kher ने नरेंद्र मोदी को कुछ इस अंदाज में दी बधाई, जानिए बॉलीवुड से किसे मिला शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण
नरेंद्र मोदी देश तीसरे पीएम को रुप में शपथ लेने वाले हैं. इस बीच बॉलीवुड से लेकर देश के कोने-कोने से उन्हें बधाई मिल रही है. जानिए किसने क्या कहा?
Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज देश के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ लेने वाले हैं. इस ऐतिहासिक पल का हर कोई इंतजार कर रहा है. मोदी को देश-विदेश से बधाई मिल रही है. तमाम नेता-राजनेता से लेकर सेलेब्स तक इस समोराह में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. समारोह में शामिल होने अनिल कपूर से लेकर रजनीकांत भी पहुंच चुके हैं. इस बीच अभिनेता अजय देवगन और अनुपम खेर मोदी को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बेहद खास अंदाज में बधाई दी है. अनुपम खेर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी होने वाली हैं.
अजय देवगन ने बधाई के साथ की तारीफ
एक्टर अजय देवगन ने नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फिर से निर्वाचित होने पर भविष्य के लिए शुभकामनाएं. अपनी बुद्धि से भारत को समृद्धि की ओर ले जाने में मैं आपके के लिए निरंतर सफलता की की दुआ करता हूं.'
अनुपम खेर ने बधाई के साथ जताया आभार
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर अपने एक्स हैंडल पर लिखा- 'भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा. ये तो खास ही है, परंतु उससे बड़ी और खास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री #SameToSame है. आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा!!! मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी…। जय हो! जय हिन्द!'
अनिल कपूर ने कही ये बात
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा- 'मैं बस यही चाहता हूं कि देश तरक्की करे और करता रहे.'
भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने दी बधाई
बीजेपी नेता और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा- 'मुझे लगता है कि आज पूरी दुनिया के लोग खुश हैं कि मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. जब हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चलते हैं तभी सफलता पाते हैं, निश्चित हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चले थे तभी हमें यह सफलता मिली है.'
ये भी देखिए: I.N.D.I.A. गठबंधन में बड़ी फूट, इस बड़ी पार्टी ने किया किनारा, आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी चुनाव









