Anupamaa फेम Rupali Ganguly ने थामा बीजेपी का हाथ, इस लोकसभा क्षेत्र से लड़ सकती हैं चुनाव
अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने राजनीति में कदम रखकर अपनी दुसरी पारी की शुरूआत की है. उन्हेंने देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को ज्वॉइन कर ली है.
अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर दी है. एक्ट्रेस ने आज BJP पार्टी जॉइन कर ली. दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय में विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में रुपली ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि वो लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगी या नहीं, लेकिन कहा जा रहा है कि वो मुंबई से चुनाव लड़ सकती है. पार्टी में शामिल होते वक्त एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें सबका साथ और आशीर्वाद चाहिए.
एक्ट्रेस ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि, जब मैं विकास के इस 'महायज्ञ' को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें शामिल होना चाहिए...मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं.' उनके फैंस इस खबर को सुनकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. अब वो अपनी चहेती स्टार को एक दुसरे रुपल में देखने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि राजन शाही के निर्देशन में बना उनका शो 'अनुपमा' पिछले कई सालों से टीवी पर नंबर 1 बना हुआ है. अपने इस किरदार से उन्होंने हमेशा आम आदमी को एक कनेक्टिविटी महसूस करवाई है. टेलीविजन के अलावा बॉलीवुड में भी अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने काफी काम किया है. फिल्मों और टीवी की दुनिया में एक लंबी पारी खेलने के बाद अब सबकी चहेती 'अनुपमा' रूपाली गांगुली ने राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है.








